किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। फरिंगगोड़ा मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर सिलीगुड़ी की दिशा से आ रही स्कार्पियो वाहन की तलाशी लेने पर चालक के सीट के पीछे छिपा कर रखे 750 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद होते ही वाहन सवार बंगाल के मालदा निवासी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
साथ ही डब्ल्यू बी 66 एसी 9033 नंबर की स्कार्पियो वाहन को भी जप्त कर लिया गया। मालदा वैश्नव नगर निवासी गिरफ्तार अनिमेष तिवारी, उत्तम कुमार घोष, शिवित्रा मंडल, श्रवण मंडल और प्रदीप मंडल के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर मंगलवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Post Views: 138