किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ में जामा मस्जिद का संग-ए-बुनियाद रखी गयी,टेढ़ागाछ बाजार में स्थित वर्षों पुराने मस्जिद को नए सिरे से तामीर किया जाना है।
बहादुरगंज के नाजिम हज़रत जनाब अनवार आलम की मौजूदगी में मस्जिद की बुनियाद डाली गई।
यह मस्जिद लगभग 7000 स्क्वायर फ़ीट की बनेगी। मस्जिद की तामीर के लिए तआवुन का काम जारी है।इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 173





























