पौआखाली(किशनगंज)रणविजय
पौआखाली थाना क्षेत्र के रसिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या सात स्थित पूरब केलाबाड़ी गांव में बीते शनिवार की देर रात एक मवेशी घर में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगलगी की इस दुःखद घटना में पूर्व वार्ड सदस्य शिवलाल के मवेशी घर में आग लगने की खबर है।
इस दौरान कुछ एक सामान सहित एक बाइक जलकर राख हो गया है।हालांकि आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नही लग पाया है।घटना के सम्बंध में स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की बीती रात करीब सवा दस बजे पीड़ित के मवेशी घर में अचानक आग लग गई।शोर शराबा सुन आग की लपटों को देखते ही आसपास के पड़ोसी मौके पर पहुंचे तथा आग पर पानी डालकर किसी तरह काबू किया।घटना में अन्य जानमाल के नुकसान की खबर नही है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 186





























