किशनगंज /प्रतिनिधि
अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा बढ़ते ठंड को देखते हुए नगर परिषद के वार्ड संख्या 34 स्थित अनुसूचित जाति टोला में गर्म कपड़ों का वितरण किया गया । कपड़ा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत दीप प्रज्ज्वलित एवं पूजन के साथ हुआ ।इस मौके पर अनुसूचित जाति जनजाति परिवार के सदस्यों के साथ गायत्री परिवार के परिजनों ने सामूहिक रूप से भजन कीर्तन किया साथ ही गायत्री मंत्र का भी जाप किया गया ।
अधिवक्ता कमलेश कुमार ने बताया की दर्जनों लोगो के बीच कंबल सहित अन्य कपड़ो का वितरण किया गया ।वही उन्होंने कहा की बढ़ते शीतलहर को देखते हुए आगे भी अलग अलग स्थानों पर गर्म कपड़ों का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर देव दास ,राकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे ।






























