Search
Close this search box.

जाति आधारित जनगणना को लेकर प्रथम चरण का कार्य 7 जनवरी 2023 से होगा शुरू – डीएम 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार जाति आधारित गणना, 2022 के प्रथम चरण की तैयारियों की समीक्षा डीएम ने गठित सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी के साथ किया

मंगलवार को सभी चार्ज अंतर्गत नियुक्त प्रगणक और पर्यवेक्षक रहेंगे अपने अपने आवंटित प्रगणक ब्लॉक( क्षेत्र) में- डीएम

सभी चार्ज अफसर सूचनाओं का प्रभाव त्वरित एवं सुगम करने हेतु तैयार करें कम्युनिकेशन प्लान: डीएम 

किशनगंज /प्रतिनिधि 

जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में किया। कहा है कि बिहार जाति आधारित गणना, 2022 का सफल क्रियान्वयन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी स्टेकहोल्डर्स (हितधारक) सजग, तत्पर एवं सतर्क रहकर इस कार्य का संचालन करें। 

  मालूम हो कि 7 प्रखंड और 4 नगर निकाय के चार्ज अफसर के स्तर से होने वाले जाति आधारित गणना के निमित ब्लॉकवार नियुक्त प्रगणक,पर्यवेक्षक को सभी प्रशिक्षण कराए जा चुके है। डीएम ने निर्देश दिया है कि सभी प्रगणक और पर्यवेक्षक मंगलवार को अपने निर्धारित क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और भौतिक सत्याओं करना सुनिश्चित करेंगे।अपने प्रगणक ब्लॉक में मकान को चिन्हित कर सूचीकरण और नंबरीकरण की पूर्व तैयारी करते हुए नजरी नक्शा तैयार करना सुनिश्चित करेंगे। 

सभी प्रखंड/नगर निकाय के नियुक्त प्रगणक, पर्यवेक्षक क्षेत्र में रहेंगे ,इसका अनुश्रवण सभी प्रखंड/नगर निकाय के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को करने हेतु अपने अपने आवंटित प्रखंड/नगर निकाय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।* इसने शिथिलता बरतने पर कड़ी कार्रवाई हेतु अपर जिला गणना पदाधिकारी – सह – अपर समाहर्त्ता श्री अनुज कुमार को निर्देशित किया गया है।

  गौरतलब हो कि लगभग 700 आबादी का कार्य एक प्रगणक को सौंपा गया है। प्रत्येक पंचायत या नगर पालिका या नगर निकाय में यदि किसी वार्ड की आबादी 700 से कम होगी तो वहाँ एक प्रगणक और 700 से अधिक होने पर क्रमशः उप गणना ब्लॉक बनाते हुए प्रगणकों की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक छः(6) प्रगणकों के लिए एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

डीएम  ने कहा कि संक्षिप्त मकान सूची से संबंधित प्रपत्र में मकान सूचीकरण एवं नंबरीकरण के समय परिवारों की मकान सूचना संकलित की जानी है। इस सूचना के आधार पर मकान गणना के कार्य में *घर-घर* जाकर गणना का कार्य किया जायेगा, ताकि कोई परिवार या घर गणना के कार्य में नहीं छूटे। अतएव मंगलवार को भौतिक सत्यापन कर लें ।यदि कोई समस्या हो को रिफ्रेशर प्रशिक्षण 4 और 5 जनवरी को आयोजित किया जाय।इस बैठक में अपर समाहर्त्ता, श्री अनुज कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री संदीप कुमार एवं संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे।

जाति आधारित जनगणना को लेकर प्रथम चरण का कार्य 7 जनवरी 2023 से होगा शुरू – डीएम 

× How can I help you?