आर्मी जवान बनकर धोखाधड़ी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

37,540 रूपया धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार

किशनगंज /प्रतिनिधि

आर्मी जवान बनकर फेसबुक पर कम दाम में चार चक्का वाहन बेचने का लालच देकर रूपये उड़ाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु के द्वारा गठित टीम ने तकनीकी रूप से मामले का उदभेदन किया।4 जुलाई को सारधा विशनपुर जीछो सबौर भागलपुर के रहने वाले व्यक्ति उमेश प्रसाद ने खुद को सेना का जवान बताते हुए अपने फेसबुक एकाउंट पर मारूती बैगनार चार पहिया वाहन को मात्र 70,000 रूपया में बिक्री का लालच दिया।इस क्रम में आरोपी ने अपना मोबाइल संख्या 8114803385 व 9337057214 पोस्ट किया। इस पोस्ट को पीड़ित जाबीर आलम के द्वारा देखने के बाद उक्त मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क साधा गया।

65,000 रूपया में सौदा तय हुआ। इसके बाद आरोपी द्वारा पीड़ित जाबीर आलम को विश्वास में लेकर जतीन एवं संजीव कुमार के पे फोन पर पीड़ित जाबिर आलम द्वारा करीब पाँच ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 37.540 रुपया डलवा लिया गया। साथ ही उक्त वाहन को ट्रांसपोर्ट के माध्यम से पीड़ित जाबिर आलम पते पर भेजने की बात कही। लेकिन पीड़ित जाबिर आलम के पास कोई वाहन नहीं पहुंचाया गया।बाद में पीड़ित जाबिर के द्वारा बहादुरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई।

एसआईटी का गठन कर हुआ उदभेदन

एसपी डॉक्टर इमामुल हक मेगनु ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसआईटी का गठन किया। बहादुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।अनुसंधान के क्रम में टीम को अलवर राजस्थान भेजा गया।तकनिकी शाखा के सहयोग से मोबाईल न लोकेशन के आधार पर राजस्थान के लक्ष्मण गढ़ थाना अलवर की पुलिस बल के सहयोग से आरोपी बच्चु सिंह पथरोड़ा मालखेड़ा अलवर निवासी को पकड़कर बहादुरगंज थाना लाया गया।

पूछताछ में हुआ खुलासा

पूछताछ के क्रम में आरोपी ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को झाँसा देकर मोटी रकम की वसूली एवं ठगी का काम करते थे। इसी क्रम में उन्होंने बहादुरगंज के व्यक्ति से रुपये ठगा था।टीम में बहादुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादब, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक विजय कुमार, निशिकांत कुमार , तकनीकि सेल के मनीष कुमार, मंगलू राय शामिल थे।

आर्मी जवान बनकर धोखाधड़ी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार