बिहार /डेस्क
किशनगंज के सांसद डॉ जावेद आज़ाद कटिहार जिला अन्तर्गत सालमारी पहुंचे।जहा उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना के संबंध में जानकारी ली । इस दौरान सांसद ने नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग सीएम नीतीश कुमार से की ,उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि CBI से जांच करा कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। एमपी डॉ आजाद ने कहा कि कटिहार की घटना सिर्फ घटना ही नही,बल्कि बिहार सहित पुरे भारत देश को शर्मसार करने वाली घटना है।
श्री आजाद ने कहा हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नारा था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ?मैं पूछना चाहता हूँ मोदी जी से कहाँ गए आपका वो नारा ? उन्होंने कहा कीक्या यही है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा का असली रूप रेखा मोदी जी ?क्या यही है बेटी पढ़ाने की असली सजा ?कब तक इस तरह के हत्यारों को शरण देते रहेंगे। सांसद डॉ आजाद ने कहा की अगर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा आपका सच्चे मन का था तो अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाए।वही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि कम से कम आप तो बेटी की अहमियत को समझिए ?मोदी जी की बेटी नही है इसलिए शायद वो बेटी की अहमियत नही समझ पा रहे हैं,आप तो एक बाप हैं, आपकी भी बेटी है, आप तो समझ सकते हैं की बेटी की अहमियत क्या होती है।
वही इस मौके पर सुनील यादव बिहार विधान परिषद पूर्व कैंडिडेट, कांग्रेस नेता मो आफताब आलम , कांग्रेस नेता कंचन दास , पूर्व प्रमुख मोहम्मद आजम,मुखिया शकील अंजुम,मुखिया अले रसूल,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अहरार आलम,मोहम्मद शहेंशाह, एहसान हसन, किशनगंज जिला युवा अध्यक्ष मो आज़ाद साहिल, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव इमाम अली चिंटू, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शमशीर अहमद दारा, युवा कांग्रेस नेता सहजाद आजम, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष मो अमजद अली एवम कटिहार कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों नेता मौजूद रहे।

