रिपोर्ट :विजय कुमार साह
बिहार के कटिहार जिले के एक गांव में 16 वर्षीय नाबालिग के साथ शर्मनाक घटना का विरोध करने के लिए शताब्दी गेट से बाब सैयद तक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों ने रैली आयोजित की , जिसमें छात्रों ने घटना की कड़ी निंदा की और मृतिका के लिए न्याय की मांग की। छात्रों में सरकार और स्थानीय पुलिस को लेकर काफी आक्रोश था। इस मौके पर एएमयू के अजमल खान यूनानी मेडिकल कॉलेज के छात्र डॉ. मो॰ इहसानुल हक ने कहा कि यह घटना न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश के लिए शर्मसार करने वाली है।
उन्होंने कहा, ‘अगर इस तरह की घटनाएं जारी रहीं तो आज़ादी तो दूर की बात, महिलाओं का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाएगा,। बलात्कारी कोई भी हो या किसी भी जाति या परिवार का हो, उसे पक्षपात नहीं करना चाहिए, नहीं तो उसका मनोबल बढ़ता रहेगा।
उन्होंने सरकार से अपील की कि परिवार को जल्द से जल्द इंसाफ दिलाया जाए और बड़ी रकम देकर उनकी मदद की जाए। इस मौके पर अमीर अल-जैश और अजहर निजामी ने कहा कि बिहार सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए ।क्योंकि स्थानीय पुलिस को इसमें बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है. वहां की पुलिस रिश्वत खोर है, यही वजह है कि अपराधी अभी भी फरार हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि इस मामले को गंभीरता से लें वरना हम इस लड़ाई को बड़े स्तर पर लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने छात्रों से इसे सोशल मीडिया और हर प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक करने और नाबालिग के पक्ष में आवाज उठाने को भी कहा। इस अवसर पर डॉ परवेज मुशर्रफ, डॉ सऊद आलम, डॉ कामिल रजा, डॉ तौसीफ रजा, डॉ इमरान अली एमबीबीएस के अलावा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं और मकामी लोग मौजूद थे।

