कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड पटना से आयोजित मध्यमा परीक्षा 4 अप्रैल से आयोजित होगी। जिले के 248 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बता दे कि बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने मध्यमा परीक्षा 2022 का समय सारणी जारी कर दिया है। परीक्षा 4 से 7 अप्रैल तक दो पालीयों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे तक होगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 से शाम 5:00 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन शर्मा ने बताया कि बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड पटना से आयोजित मध्यमा परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है।
परीक्षा में 248 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर केंद्र अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। बिहार संस्कृत बोर्ड ने मध्यमा परीक्षा की समय सारणी भी जारी कर दी है।जिसके अनुसार 4 अप्रैल को प्रथम पाली में संस्कृत व्याकरण की परीक्षा होगी। जबकि दूसरी पाली में संस्कृत साहित्य पेपर की परीक्षा होगी। 5 अप्रैल को प्रथम पाली में संस्कृत सामान्य पेपर की परीक्षा होगी।दूसरी पाली में हिंदी विषय की परीक्षा होगी। 6 अप्रैल को प्रथम पाली में सामाजिक शिक्षा पेपर की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। 7 अप्रैल को प्रथम पाली में सामान्य विज्ञान सैद्धांतिक विषय की परीक्षा होगी।दूसरी पाली में अतिरिक्त विषय गणित, अर्थशास्त्र, पौरोहित्य, गृह विज्ञान, मैथिली, भोजपुरी और संगीत विषय की परीक्षा होगी।