अररिया /बिपुल विश्वास
पीएम मोदी के मन की बात के 87वें संस्करण कोभाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार उपस्तिथि व नगर अध्यक्ष किशनशर्मा के अगुवाई में बुथ संख्या 151 पर रेडियो पर सुना एवं उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने पीएम मोदी के मन की बातों के संबोधन का उल्लेख करते हुए बताया कि पीएम ने 400 बिलियन डॉलर के माल निर्यात की ऐतिहासिक उपलब्धि GEM पोट्रल के माध्यम से1लाख करोड़ मूल्य के माल की खरीद के बारे में विस्तार पूर्वक बात की और उपलब्धियों को मेक इन इंडिया की पहल व वोकल फ़ॉर लोकल के प्रति हमारे सामूहिक प्रयास को सफलता करार दिया।
प्रधानमंत्री ने मन की बात की इस संस्करणके दौरान कईं प्रेरक जीवन यात्राओं पर प्रकाश डालते हुए पद्म पुरुस्कार विजेता ,जल योद्धाओं, स्वछता चैम्पियनों,दुनिया भर में ट्रेंड कर रहे भारत के योग और आयुर्वेद पर बात करते हुए जहाँ 126 वर्षीय बाबा शिवानंद के फिटनेश सभी के लिए प्रेरणास्पद बताया वही केरल के श्री नारयण जी के द्वारा गर्मियों में पशु पक्षियों कोपानी की दिक्कत ना हो इसके लिए मिट्टी के बर्तन बाटने की अभियान पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि हमे पानी बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए उन्होंने देश के नोनिहालों से अग्रणी भूमिका अदा करने का अपील करते कहा कि जिस प्रकार बच्चों ने स्वच्छता को आंदोलन के रूप में लिया उसी प्रकार वाटर वारियर्स बन कर पानी बचाने में मदद कर सकते है।
अपने मन की बात में पीएम ने पूर्व और पश्चिम के सांस्कृतिक मेल के प्रतीक माधवपुर गुजरात मेले की पौराणिक जानकारी को भी साझा किया। पीएम ने आगामी माह मनाये जाने वाले महापुरुषों के जयंती यथा महात्मा फुले और डॉ भीमराव अंबेडकर के व्यकित्व पर चर्चा किया ओर इससे प्रेरणा लेते हुए सभी अभिभवकों सेअपनी बेटियों को शिक्षित करने का आह्वन किया वही अप्रैल माह में आयोजित होने वाले नवरात्र, गुड़ी पड़वा,रमजान, इस्टर व रामनवमीकी शुभकामनाएं देते हुए हम सबको साथ लेकरअपने पर्व मनाएं और भारत के विविधता को सशक्त बनाने का भी अपील किया।
मौके पर नगर अध्यक्ष किशनशर्मा,राजेश्वर कुमार साह सुमित कुमार क्रांति पासवान सुंदर मंडल रोशन कुमार पासवान सुधीर कुमार गौतम कुमार पासवान निर्मल कुमार शंकर यादव धीरज कुमार विक्रम कुमार सा तिलक कुमार सुशांत कुमार शर्मा आदि युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post Views: 133