किशनगंज : बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य एसएसबी 12 वीं बटालियन के द्वारा सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12 वीं बटालियन ने सीमा क्षेत्र में रहने वाले बेरोजगार युवक युवतियों को स्वाबलंबी बनाने का बीड़ा उठाया है। इसी कड़ी में सात दिवसीय मशरूम खेती और 10 दिवसीय मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शुक्रवार को अर्राबाड़ी कृषि कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन एसएसबी 12 वीं बटालियन के कमांडेंट ललित कुमार, उप कमांडेंट दीपक कुमार मीणा और कॉलेज के प्राचार्य विद्या भुषण झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस प्रशिक्षण शिविर में दिघलबैंक के आसपड़ोस के 20 युवाओं को मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया जाऐगा। जबकि सीमा चौकी कंचनबाड़ी के आसपड़ोस के 30 युवाओं को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया जाऐगा। सभी चयनित युवा कृषि कॉलेज में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। बताते चलें कि एसएसबी के द्वारा समय समय पर सीमावर्ती लोगों के कल्याणार्थ कई रोजगारपरक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
















सबसे ज्यादा पड़ गई