Search
Close this search box.

Bihar News :बिहार में मेयर ,डिप्टी मेयर,वार्ड पार्षद चुनाव में हो सकता है विलंब ..जानिए संभावित तिथि और अहम जानकारी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क 

बिहार में इस बार नगर परिषद, निगम अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता करेगी ।चुनाव आयोग तैयारियों में जुट चुकी है ।लेकिन नव गठित ,उत्क्रमित, विस्तारित निकायों की सूचना समय पर आयोग को उपलब्ध नहीं करवाए जाने के कारण आयोग ने समय पर चुनाव करवाने में असमर्थता जाहिर कर दिया है।

बता दे की नगरपालिका (नगर परिषद),निगम चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के विशेष पदाधिकारी ने प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर करते हुए ससमय चुनाव करवाने को लेकर असमर्थता जाहिर किया है ।

आयोग द्वारा जारी पत्र ज्ञापांक संख्या 1256 में उल्लेख किया गया है की आयोग के प्रासंगिक पत्र के द्वारा आसन्न नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के संबंध में विभागीय निर्णय / कार्रवाई हेतु कुछ मुख्य एवं अतिअनिवार्य विषयों को प्रेषित किया गया था, परन्तु अबतक विभागीय स्तर पर की गई कार्रवाई / निर्णय से आयोग को अवगत नहीं कराया गया है, जिससे ससमय चुनाव कराना संभव प्रतीत नहीं हो रहा है।वही जारी पत्र में कहा गया है की अविलंब विभागीय निर्णय / कार्रवाई से आयोग को अवगत कराया जाए ताकि चुनाव पूर्व तैयारियों को सही दिशा में किया जा सके।सूत्रों की माने तो चुनाव में दो महीने तक का विलंब हो सकता है और जून के प्रथम सप्ताह में चुनाव करवाए जा सकते हैं। वही आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने अपने पत्र में 

निर्देश दिया है कि सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ नवगठित / उत्क्रमित / विस्तारित नगर निकायों में परिसीमन / वार्ड गठन के कार्य को अंतिम रूप दिया जा सके उसके लिए आयोग का यह सुझाव है कि संभव हो तो कंडिका-3 पर त्वरित कार्रवाई हेतु विभागीय स्तर पर कैम्प का आयोजन किया जाए।














Bihar News :बिहार में मेयर ,डिप्टी मेयर,वार्ड पार्षद चुनाव में हो सकता है विलंब ..जानिए संभावित तिथि और अहम जानकारी 

× How can I help you?