Search
Close this search box.

किशनगंज :टेढ़ागाछ पुलिस ने आदिवासी टोला में चलाया छापेमारी अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढागाछ थाना क्षेत्र मे पूर्ण शराबबंदी को लेकर मंगलवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में पुलिस ने कई गुप्त ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि पुलिस को कोई विशेष सफलता हाथ नहीं लगी है. इसी क्रम में थाना क्षेत्र के चिल्हनिया पंचायत स्थित कुवारी,सुहिया,टेकनी,खर्रा,बेणुगढ़ आदिवासी टोला में छापेमारी की गयी. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां चोरी-छिपे देशी शराब का निर्माण किया जा रहा है।

प्रशिक्षु दरोगा कुंदन कुमार अपने दल बल के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के आदिवासी टोला में जाकर देसी शराब बनाने वाले उपकरण को नष्ट किया। वही थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरूणेश ने बताया कि होली पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के आदिवासी टोला में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। शराब बनाने वाला एवं बेचने वाले पर पुलिस की पैनी नजर है। इसी को देखते हुए जगह-जगह में टेढ़ागाछ पुलिस छापेमारी के साथ-साथ वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।


मौके पर संतोष कुमार हवलदार रविंद्र प्रसाद चौकीदार लालजी हरिजन,राजेश हरिजन,महावीर हरिजन,जोगिंदर हरिजन,सगुन लाल हरिजन ओर अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
















किशनगंज :टेढ़ागाछ पुलिस ने आदिवासी टोला में चलाया छापेमारी अभियान

× How can I help you?