किशनगंज /प्रतिनिधि
27 मार्च से 29 मार्च 2022 तक कालानागीन, बालूबाड़ी, प्रखंड कोचाधामन की पावन धरती पर 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, संस्कार महोत्सव एवं प्रज्ञा पुराण कथा शांतिकुंज हरिद्वार से पधारने वाले मानस पुत्रों द्वारा परम पूज्य गुरुदेव वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के सूक्ष्म संरक्षण में संपन्न होने हेतु आज भूमि पूजन यज्ञ कार्यक्रम वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र श्यामानंद झा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक द्वारा संपन्न कराया गया । इसमें जिले के सभी क्षेत्रों से आए परिजनों की अपार भीड़ देखी गई।

भूमि पूजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए श्यामानंद झा ने कहा शरीर जल से पवित्र होता है, मन सत्य से, आत्मा धर्म से और बुद्धि ज्ञान से पवित्र होता है । इन तमाम तत्वों की उपलब्धि एक साथ यज्ञ से प्राप्त हो जाती है । यज्ञ ही सर्वश्रेष्ठ कार्य है, इसमें अपना चिंतन,चरित्र और व्यवहार शुद्ध होकर जीवन का प्रगतिशील मार्ग प्रशस्त करता है । आध्यात्मिक महाविज्ञान को प्राप्त करने के लिए यज्ञ की महती आवश्यकता है। मानवीय गरिमा को पुष्ट करने वाला यज्ञ देव समस्त वातावरण को वैश्विक स्तर से पवित्र करता है । किसी भी धर्म अनुष्ठान कार्य को पूर्ण करने के लिए भूमि पूजन आवश्यक होता है ।
धरती को भारतीय संस्कृति में जगत जननी कहा गया है, अतः इसके प्रति अपनी श्रद्धा समर्पित करते हुए प्रार्थना की जाती है कि हे मातेश्वरी इस धार्मिक महान अनुष्ठान को सफल बना कर जनमानस को कृतकृत्य करना ।कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाने वाले पंचानन सिंह, पदमा भारतीय, कृष्ण कुमार, जगदीश सिंह,श्रवण कुमार सिंह,रविंद्र कुमार सिंह, वरुण कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, प्रसन्न कुमार, अधिवक्ता कमलेश कुमार, सौरभ कुमार, प्रभात यादव, सुदामा रॉय, मिक्की साहा, नरेश कुमार सिंह,परशुराम बोसाक, अलता कमलपुर पंचायत के मुखिया अबू सलमान आदि के साथ-साथ जिला मुख्यालय से कई वरिष्ठ गायत्री परिवार के सदस्यों की महती भूमिका रही।
Post Views: 147