ट्रक एसोसिएशन की बैठक में डीसीएलआर मोहनिया राजेश कुमार सिंह की सख्त चेतावनी, ओवरलोडिंग करें बंद नहीं तो की जाएगी बड़ी कार्रवाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिला के मोहनिया डीसीएलआर राजेश कुमार सिंह ओवरलोड को लेकर इन दिनों काफी सख्त दिख रहे हैं । उनके सख्त तेवर से इंट्री माफिया एवं ट्रक चालकों में दहशत का माहौल बना हुआ है रोड पर ओवरलोड वाहन को लेकर जाने का कोई भी ट्रक मालिक दुस्साहस करते नहीं देखे जा रहा है। इसी को लेकर डीसीएलआर राजेश कुमार सिंह के द्वारा ट्रक एसोसिएशन के साथ बैठक किया गया जिसमें डीसीएलआर राजेश कुमार सिंह द्वारा यह सख्त हिदायत दी गई कि अंडरलोड ट्रक पर बालू का परिचालन करें किसी भी हाल में ओवरलोड ट्रक रोड पर अब नहीं दौड़ेगी।

वही ओवरलोड को रोकने के लिए डीसीएलआर के द्वारा और पहलुओं पर विचार किया जा रहा है । बताते चलें कि जिले में यह पहली बार देखा जा रहा है कि ओवर लोड के ऊपर प्रशासन का लगातार शिकंजा कसता जा रहा है प्रशासन की इस कार्रवाई के आगे ट्रक मालिक एवं इंट्री माफिया विवस दिखाई पड़ने लगे हैं नहीं तो इसके पहले प्रशासन के कार्रवाई के बाद भी ओवरलोड के परिचालन पर लगाम लगाना प्रशासन के लिए काफी मुश्किल काम होता था।

लेकिन इस बार डीसीएलआर मोहनिया राजेश कुमार के नेतृत्व में ओवरलोड के खिलाफ जो कार्रवाई की जा रही है उससे ट्रक मालिक एवं इंट्री माफीयाओ सदमे में पड़े हुए हैं सड़क पर ओवरलोड वाहनों का आवागमन बंद है फिलहाल नही के बराबर है। अब देखना यह होगा की आखिर कार डीसीएलआर राजेश कुमार सिंह द्वारा कितने दिनो तक या फिर यू कहे की कितने महीने तक सक्सेस साबित होता है यह तो आगे देखने की बात है. मिली सुत्रो के हवाले जानकारी के अनुसार ओभर लोड के खिलाफ ऐसे अभीतक के पहले अधिकारी है डीसीएलआर राजेश कुमार सिंह जो ओवरलोड एवं इंट्री माफीयाओ को नाको चना चबाने पर बिबस हो गए है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिले के मोहनिया डीसीएलआर राजेश कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत में सड़क पर ओवरलोड वाहनों को नहीं दौड़ने दिया जाएगा ट्रक मालिक अंडर लोड बालू लोड करके ट्रकों का परिचालन करें नहीं तो पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ट्रक एसोसिएशन की बैठक में डीसीएलआर मोहनिया राजेश कुमार सिंह की सख्त चेतावनी, ओवरलोडिंग करें बंद नहीं तो की जाएगी बड़ी कार्रवाई