किशनगंज :बहादुरगंज में पर्वत जीविका सीएलएफ का हुआ निर्माण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/देवाशीष चटर्जी

जीविका के माध्यम से जिले के गरीब ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी सिलसिले में को बहादुरगंज प्रखंड में पर्वत जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ (सी.एल.एफ.) का निर्माण किया गया है। इस सीएलएफ से बहादुरगंज प्रखंड के चार पंचायत लौचा, महेशबथना, दुर्गापुर बनगामा, निशंद्रा की साढ़े चार हजार से अधिक जीविका दीदियाँ जुड़ेंगी।

वहीं 23(तेईस) जीविका ग्राम संगठन इसके अंतर्गत काम करेंगे। बहादुरगंज जीविका की प्रखंड परियोजना प्रबंधक निक्की सेठिया ने कहा कि जीविका दीदियों को समहू, ग्राम संगठन, संकुल स्तरीय संघ से जोड़ कर संगठित किया जा रहा है। ताकि वे संगठित होकर सामूहिक भागीदारी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सके। जीविका के माध्यम से बहादुरगंज प्रखंड में कृषि, पशुपालन, लघु – कुटीर उद्योग से जुड़े लाइवलीहुड के कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं वहीं नया सीएलएफ बनने से इसका लाभ जीविका दीदियों को आसानी से मिल सकेगा।

सीएलएफ में जीविका कैडरों का प्रशिक्षण, मूल्यांकन, प्रबंधन का कार्य भी किया जाता है। नये सीएलएफ बनने से संबंधित पंचायत की दीदियों को स्वरोजगार के लिए सस्ती दरों पर बैंक ऋण प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी। जीविका दीदियों के स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने मास्क निर्माण, पोशाक निर्माण, दीदी की रसोई, सरकारी जलाशयों का संरक्षण इत्यादि नए कार्यों की जिम्मेदारी दी है।

जीविका सीएलएफ निर्माण का यह कार्यक्रम लौचा पंचायत अंतर्गत मनरेगा में आयोजित किया गया। इसके लिए जीविका दीदियों की आम सभा बुलाई गई थी। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया राबिया अंसारी ने गरीबी उन्मूलन में जीविका के प्रयासों की सराहना करते हुए शुभकामनाएँ दी।

इस मौके पर जीविका से आईबीसीबी प्रबंधक(शांतनु ठाकुर), प्रशिक्षण पदाधिकारी राजीव प्रकाश, श्रीति दास, बहादुरगंज प्रखंड जीविका कर्मी राजदीप कुमार (आजीविका विशेषज्ञ), श्रीमती रानी कुमारी (क्षेत्र समन्वयक),घनश्याम जायसवाल, (समुदाय समन्वयक) मनोज कुमार(), बिपुल कुमार, (समुदाय समन्वयक)), खुशबू कुमारी, (समुदाय समन्वयक) सहित विभिन्न जीविका कैडर उपस्थित थे।

किशनगंज :बहादुरगंज में पर्वत जीविका सीएलएफ का हुआ निर्माण