फ्लाइट में यात्री की बिगड़ी तबीयत,केंद्रीय मंत्री डॉ भागवत कराड ने लगाया इंजेक्शन,पीएम मोदी ने की तारीफ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत कराड की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं । पीएम मोदी से लेकर अन्य को उनके प्रशंसनीय कार्य की तारीफ कर रहे है। मालूम हो कि आज डॉक्टर कराड फ्लाइट में एक यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मदद करने पहुंच गए।उन्होंने यात्री को प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान की एवं फ्लाइट में ही एक इंजेक्शन भी दिया ।

कराड आज सुबह इंडिगो की फ्लाइट 6E-171 से दिल्ली से मुंबई जा रहे थे। इस बीच उड़ान भरने के करीब एक घंटे बाद एक यात्री ने बेचैनी की शिकायत की।अचानक उड़ान में अलार्म बज उठा। केबिन क्रू ने तुरंत फ्लाइट में किसी डॉक्टर को बुलाया, लेकिन इससे पहले डॉक्टर भागवत कराड अपनी सीट से उठे और यात्री की मदद के लिए पहुंच गए थे।

जब फ्लाइट सुबह लगभग 3:20 बजे मुंबई में उतरी तो यात्री को आगे इलाज के लिए ले जाया गया ।एक यात्री द्वारा डॉ कराड की फोटो इंटरनेट पर साझा की गई जिसके बाद इंडिगो सहित अन्य हजारों लोग वित्त राज्य मंत्री की सराहना कर रहे हैं ।वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की ।पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा “दिल से चिकित्सक “मेरे सहयोगी डॉ भागवत कराड द्वारा शानदार कार्य ।वहीं हजारों लोग उनके इस कार्य की इंटरनेट पर भुरी भुरी प्रसंशा कर रहे हैं।







आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















फ्लाइट में यात्री की बिगड़ी तबीयत,केंद्रीय मंत्री डॉ भागवत कराड ने लगाया इंजेक्शन,पीएम मोदी ने की तारीफ