डेस्क /न्यूज लेमनचूस
सूर्योदय के साथ ही छठ महापर्व के चौथे दिन सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य देकर आस्था के इस चार दिवसीय महापर्व का समापन हो गया. देश के अलग-अलग हिस्सों में श्रद्धालुओं ने पानी में उतरकर उगते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दिया और सुख-संपन्नता की कामना की. इसके साथ ही, कोरोना महामारी के खात्मे की भी मन्नतें मांगी. बिहार के अलग अलग जिलों में हर्सोल्लास के साथ त्योहार मनाया गया। सीमावर्ती किशनगंज जिले में अहले सुबह से ही छठ घाटों पर आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक के छठ घाटों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर सुख शांति एवं समृद्धि की कामना छठ मैया एवं भगवान भास्कर से की।जिले में बड़ी संख्या में लोगों घरों में भी छठ घाट का निर्माण कर पूजा अर्चना किया। जिले में छठ पर्व पर सामाजिक समरसता के साथ साथ सांप्रदायिक सौहार्द का भी नज़ारा दिखाई दिया ।

छठ घाटों पर बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी सुबह सुबह पहुंचे ।कई छठ घाटों पर मुस्लिम समाज के लोग व्यवस्था में जुटे दिखे। वहीं जिला प्रशासन द्वारा भी छठ पूजा पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से चौंक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी , एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ,थाना अध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी छठ घाटों का जायजा लेते दिखे ।





























