नवादा :जिलाधिकारी यशपाल मीना ने दिया अर्घ्य,जिले वासियों एवं परिवार के खुशहाली हेतु भगवान सूर्य से की आराधना

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

जिले भर के छठ घाटों पर पूर्ण आस्था के साथ छठ महापर्व मनाया गया । छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो उसका ध्यान जिला प्रशासन द्वारा रखा गया। सभी घाटों पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई थी । चौंक – चौराहों पर पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ तैनात दिखे।

जिले के विभिन्न घाटों पर छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ व्रतियों के सहूलियत के लिए प्रशासन के द्वारा छठ घाट के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गयी थी। नवादा सूर्य मंदिर परिसर में बने छठ घाट पर कोविड जांच की व्यवस्था की गई। सभी छठ घाटों पर कोविड के तीसरी लहर से बचने के लिए टीकाकरण की सुव्यवस्थित किया गया ।इस दौरान सभी छठ वर्ती के परिजन और श्रद्धालु सिर पर दउरा लेकर छठ घाट पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक डीएस सावलाराम ने सभी छठ घाटों का सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्वयं पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन छठ व्रत महापर्व को व्यवस्थित संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। छठ पूजा में घाट पर आए हुए छठ व्रतियों को पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान किये जाने का निर्देश दिया गया है।

डीएम यशपाल मीणा ने नगर के मिर्जापुर सूर्य मंदिर खुरी नदी घाट पर अर्ध्य दिया। उन्होंने कई छठ व्रतियों के आगे कलश में दूध से अर्ध्य दिया। इस दरम्यान समाजसेवियों ने सहूलियत के लिए पूरा-पूरा सहयोग किया। कई समाजसेवियों द्वारा जल सेवा, चाय सेवा, पूछताछ काउंटर एवं स्वास्थ्य सेवा तथा फल वितरण आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सुरक्षा व्यवस्था एवं एवं विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा 204 स्थलों से अधिक जगहों पर दंडाधिकारी पुलिस अधिकारी तथा पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

छठ की विशेषता यह रही कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने छठ घाटों पर पहुंच भगवान भास्कर के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए जल अर्पित कर एकता की मिसाल पेश की । छठ व्रत का पहला अर्घ्य आज शाम को बिल्कुल शांतिपूर्ण ,स्वच्छ वातावरण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। जिला नियंत्रण कक्ष पल-पल की सूचना प्राप्त कर रहा था और सभी स्थलों पर पैनी नजर बनाए हुए था ।
















सबसे ज्यादा पड़ गई