दिल्ली :राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नेपाली सेना के चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ जनरल प्रभु राम शर्मा को भारतीय सेना के जनरल की मानक उपाधि प्रदान की

SHARE:

देश /डेस्क

राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष अलंकरण समारोह में नेपाली सेना के चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ जनरल प्रभु राम शर्मा को भारतीय सेना के जनरल की मानक उपाधि प्रदान की। मालूम हो कि नेशनल डिफेंस कॉलेज, भारत तथा आर्मी कमांड और स्टाफ कॉलेज, नेपाल से स्नातक, जनरल शर्मा ने अपने अनुकरणीय करियर के दौरान गतिशील नेतृत्व व उत्कृष्ट व्यावसायिकता का प्रदर्शन किया है और वह नेपाली सेना के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया को जारी रखने के पैरोकार भी रहे हैं। 






उन्हें प्रतिष्ठित “प्रसिद्ध प्रबल जनसेवा श्री “, ‘सुप्रबल जनसेवा श्री” और अन्य अलंकरणों तथा पदकों से अलंकृत किया गया है।जनरल शर्मा ने न केवल भारतीय सेना और नेपाली सेना के बीच, बल्कि दुनिया की अन्य सेनाओं के साथ भी सद्भावना और आपसी समझ के आधार पर मैत्री के मौजूदा संबंधों को बढ़ावा देने में अनुकरणीय योगदान दिया है। जिसके बाद आज भारत द्वारा उन्हें जनरल की मानद उपाधि प्रदान की गई ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई