नवादा :प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देने मे निर्वाची अधिकारियों द्वारा विलंब किए जाने पर जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

पंचायत आम निर्वाचन 2021 मतगणना प्रक्रिया के समाप्ति के बाद निर्वाचित अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र निर्वाचित अधिकारी द्वारा समय पर नहीं दी जाने के मामले को श्री यशपाल मीणा जिला निर्वाचन अधिकारी( पंचायत) सह जिलाधिकारी नवादा ने गंभीरता से लिया है।

उन्होंने स्पष्ट कहा है कि विभिन्न चरणों के मतगणना के दौरान ऐसा पाया जा रहा है कि मतगणना समाप्ति के उपरांत ग्राम पंचायत सदस्य एवं ग्राम कचहरी के पंच आदि पदों के निर्वाचित अभ्यर्थियों द्वारा प्रमाण परिणाम को सुनने के बाद काफी इंतजार के बाद भी प्रमाण पत्र लिए बिना ही वापस चले जाते हैं, और प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं कर पाते हैं।






जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) और अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी (जिला परिषद) को आदेश दिया है कि मतगणना के दौरान निर्वाचन परिणाम घोषित होने के बाद निर्वाचित अभ्यर्थियों को यथा जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, सरपंच ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी पंच को निर्वाचित अभ्यर्थियों को बिना अनावश्यक विलंब किए उसी दिन ससमय प्रमाण पत्र हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी कारण से निर्वाचित अभ्यर्थी निर्वाचन प्रमाण पत्र प्राप्त करने में असमर्थ रहते हैं तो निर्वाचन परिणाम घोषित होने के 2 दिनों के अंदर निर्वाचन प्रमाण पत्र संबंधित निर्वाचित पदाधिकारी हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे।उक्त जानकारी डीपीआरओ नवादा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देने मे निर्वाची अधिकारियों द्वारा विलंब किए जाने पर जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी