कश्मीर:आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले में बिहार के अरविंद सहित दो की मौत ,सीएम नीतीश कुमार ने मुआवजे की घोषणा की 

SHARE:


देश /डेस्क 

जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले में दो लोगों की मौत हो गई है।मालूम हो कि श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों द्वारा फायरिंग करने पर अरविंद कुमार साह घायल हुए और उसके बाद उनकी मृत्यु हो गई।अरविंद साह बिहार के बांका जिले का रहने वाला था और रेहड़ी पर गोलगप्पे बेचने का काम किया करता था ।वहीं दूसरा मामला पुलवामा का है जहां आतंकियों की गोलीबारी में उत्तर प्रदेश के रहने वाले सगीर अहमद की मौत भी इलाज के दौरान हो गई है ।

हाल के दिनों में आतंकियों द्वारा कश्मीर से बाहर के रहने वाले लोगों के ऊपर गोलीबारी करने का दूसरा मामला है ।बता दे बीते दिनों बिहार के ही रहने वाले एक अन्य गोलगप्पा बेचने वाले युवक की हत्या आतंकियों द्वारा की गई थी ।जम्मू कश्मीर पुलिस ने बयान जारी कर घटना की पुष्टि की है साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है ।वहीं दूसरी तरफ अरविंद की मौत के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई