पंचायत चुनाव :नवादा में प्रथम चरण के चुनाव हेतु तैयारी पूर्ण , गड़बड़ी फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर ,24 सितंबर को होगी वोटिंग 

SHARE:


नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास 


नवादा जिले के गोविंद पुर में प्रथम चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने बताया कि गोविंदपुर प्रखंड में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 129 है। गोविंदपुर प्रखंड का प्रथम चरण में निर्वाचन के लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है।मालूम हो किमतदान की तिथि 24 सितंबर 2021 निर्धारित है। सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदाता मतदान कर सकेंगे ।वहीं आज यानी 22 सितंबर के 5:00 बजे के बाद उम्मीदवारों का प्रचार प्रसार बंद हो जाएगा ।


डीएम ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है । सभी मतदान केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में 2 -2 सेक्टर दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र पुलिस बलों की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति की गई है .डीएम ने बताया कि प्रखंड को 2 जोन में बांटा गया है, जिसके प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा और अनुमंडल पदाधिकारी रजौली के साथ-साथ  एस डी पी ओ रजौली और  नवादा को प्रतिनियुक्त किया गया है ।






उन्होने कहा गोविंदपुर प्रखंड में  जिला के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी लगातार भ्रमण करते हुए असामाजिक तत्व एवं अपराधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं ।सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ,निष्पक्ष ,पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए सुपर जोनल दंडाधिकारी  ,श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता को प्रतिनियुक्त किया गया है ।मतदान प्रक्रिया के  वरीय प्रभारी श्री वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त को प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक की व्यवस्था की गई है  ,जिससे फर्जी मतदान संभव नहीं है । 

मालूम हो कीगोविंदपुर प्रखंड में कुल 9 ग्राम पंचायत में स्थित 121 वार्डों में चुनाव में 129 मतदान केंद्र की बनाए गए हैं जहां कुल 72 हजार से अधिक मतदाता वोट करेंगे । जिनमे पुरुष मतदाता 36 हजार 903, महिला मतदाता की संख्या 35 हजार 300 है ।डीएम ने कहा मेरा मत ,मेरा अधिकार के तहत सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर निर्भीक होकर मतदान करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन  के द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।उक्त जानकारी डीपीआरओ नवादा के द्वारा दी गई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई