Search
Close this search box.

पंजाब : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया इस्तीफा , राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है ।बीते कई महीनों से जारी सियासी उठापटक के बीच आज पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत सहित अन्य नेताओं और विधायकों की बैठक हुई ।जिसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस्तीफा देने कहा गया ।जिसके बाद करीब 4.30 बजे श्री सिंह राजभवन पहुंचे और उन्होंने इस्तीफा दिया है ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब कांग्रेस के 60 विधायकों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह अगर इस्तीफा नहीं देंगे तो सभी लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाएंगे ।जिसके बाद आनन-फानन में आज बैठक हुई । जिसके बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है । देर शाम आज कांग्रेस विधायकों की बैठक भी होने वाली है जिसमें सूत्रों के मुताबिक सुनील जाखड़ को मुख्यमंत्री चुना जा सकता है । कैप्टन अमरिंदर सिंह का अगला कदम क्या होगा इस पर सभी की नजर बनी हुई है ।

इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा आज सुबह ही उन्होंने सोनिया गांधी से फोन पर बात की थी जिसके बाद ही उन्होंने फैसला ले लिया था ।उन्होंने कहा कि अब पार्टी को जिसे मुख्यमंत्री बनाना हो बना दे। कैप्टन ने अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि 2 महीने में तीन बार दिल्ली बुलाया गया है साथ ही उन्होंने कहा मेरे ऊपर सरकार ना चला पाने का संदेह किया गया था। उन्होंने कहा कि अब वो अपने साथियों के साथ बैठक करेंगे और आगे का फैसला लेंगे । उन्होंने कहा मैं कांग्रेस नेता हूं पार्टी में ही अभी रहूंगा और भविष्य में क्या फैसला लिया जाएगा वह अपने साथियों के साथ बैठक करने के बाद वक्त आने पर फैसला लूंगा।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






पंजाब : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया इस्तीफा , राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

× How can I help you?