किशनगंज : नेहरू युवा केंद्र के द्वारा फिट इंडिया रन का किया गया आयोजन ,दर्जनों युवाओं ने लिया हिस्सा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अब युवा रहेंगे स्वस्थ और तंदुरुस्त फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 टीम को डीडीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

किशनगंज /अब्दुल करीम

आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आज किशनगंज नेहरू युवा केन्द्र द्वारा फिट इंडिया फ़ीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं और लड़कियां ने भी भारी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन जिला समाहरणालय परिसर से किया गया जहाँ डीडीसी मनन राम डीआरडीए डायरेक्टर विकास कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर टीम 2.0 के युवाओं और लड़कियां को रवाना किया।






कार्यक्रम के संचालन कर रहे नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल एंव कार्यक्रम सहायक शाहजहाँ अंसारी ने बताया कि आज आजादी का अमृत महोत्सव के उप लक्ष्य पर फिट इंडिया फीडर रन 2.0 का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार के निर्देश अनुसार पूरे भारतवर्ष में 744 जिला में किया जा रहा आज जिला समाहरणालय से निकल कर शहर के डे मार्किट, फल चौक तेघरिया होता हुआ लगभर चार किलोमीटर चलकर नेहरू युवा केन्द्र किशनगंज पहुचेंगे और यह कार्यक्रम क्रम 2 अक्टूबर तक चलता रहेगा हम और गांव गांव में भी जाकर इस तरह का कार्यक्रम करेंगे ।

ताकि युवा पीढ़ी जो है वह फिट, स्वस्थ्य और तंदुरुस्त रह सके वही नेहरू युवा केन्द्र के डिप्टी डायरेक्टर अमल किसोर ने बताया कि युवाओ को फिट रहने बहुत जरूरी है और आज आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर फिट इंडिया फ़ीडम रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लेखा एंव कार्यक्रम सहायक शाहजहाँ अंसारी, डिप्टी डायरेक्टर अमल किसोर पासवान एन वाई वी वैलेंटियर अभिषेक,मनोज सिंह, ओसेड अली नियाज अहमद के साथ अन्य वैलेंटियर भी उपस्थित रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज : नेहरू युवा केंद्र के द्वारा फिट इंडिया रन का किया गया आयोजन ,दर्जनों युवाओं ने लिया हिस्सा