पंजाब कांग्रेस में जारी है जंग,आज फिर होगी विधायक दल की बैठक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी खतरे में -सूत्र

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधायक दल की बैठक से पहले अपने समर्थक विधायकों की बुलाई बैठक ।

पंजाब कांग्रेस में जारी सियासी उठापटक थमने का नाम नहीं ले रहा है । बीते कई महीनों से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी जंग के बीच सियासी गलियारों में एक बार फिर इस बात की चर्चा जोरों पर है कि क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी जाएगी ?बता दे कि आज पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने वाली है ।






 बताया जाता है कि करीब 40 विधायकों ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख कर विधायक दल की बैठक बुलाने की मांग की थी। जिसके बाद पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने बैठक बुलाई है ।आज शाम में यह बैठक होने वाली है।प्रभारी श्री रावत ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी और सभी विधायकों से बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी ट्वीट कर कहा, कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर 18 सितंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।

मालूम हो कि सिद्धू खेमे के विधायकों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के कामकाज पर सवाल उठाया है। जिसके बाद आज विधायक दल की बैठक होने वाली है ।विधायक दल की बैठक में क्या निर्णय होता है यह देखने वाली बात होगी । पंजाब में जारी अंतर्कलह ने आलाकमान पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है कि राज्य के नेताओ पर आलाकमान यानी कांग्रेस केन्द्रीय नेतृत्व की कितनी मजबूत पकड़ है कि बीते कई महीने से जारी अंतर्कलह को समाप्त नहीं किया जा सका है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






पंजाब कांग्रेस में जारी है जंग,आज फिर होगी विधायक दल की बैठक