नक्सलबाड़ी : टुकरिया झार रेंज कार्यालय में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया गया,शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

राज्य में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया गया।वहीं कर्सियांग डिवीजन के नक्सलबाड़ी टुकरियाझार रेंज कार्यालय में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया गया। मौके पर शहीद वनकर्मियों की याद में स्मृति सभा का आयोजन कर शहीद वनकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक मिनट मौन धारण किया गया।
इस मौके पर एडीएफओ चिन्मय बर्मन ने कहा कि यह दिवस उनकी याद में मनाया गया जो अपनी कर्तव्यनिष्ठा से वनों व वन्य प्राणियों की रक्षा करते हुए शहीद हो गए।

उन्होंने कहा वन के लिए अपने प्राण गंवा देने वालों के सम्मान में इस दिन को मनाया जाता है। वन क्षेत्र में जहां वाहनों नहीं ले जाए जा सकते, वहां वन कर्मी पैदल ही कई किलोमीटर का सफर तय करते हैं। उन सभी योद्धाओं को नमन, जिन्होंने वनों व वन्य जीवों के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया।

उन्होंने कहा राज्य में 2015 तक में वन की रक्षा करते हुए 45 वनकर्मियों की जान चली गयी थी। जिसमें कर्सियांग डिवीजन के 4 वन कर्मी थे। उन्होंने कहा आज का युग आधुनिक तकनीकी का है। हमें उन तकनीकों का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि वन कर्मियों को वनों की रक्षा करते समय अपनी जान न देना पड़े।इस मौके पर कर्सियांग डिवीजन के एडीएफओ चिन्मय बर्मन के अलावा टुकरियाझाड़ रेंज के टीटी भूटिया सहित अन्य वनकर्मी मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

सबसे ज्यादा पड़ गई