बिहार :तेजस ट्रेन में अंडरवियर-बनियान में घूम रहे थे जदयू के विधायक, यात्री ने टोका तो दी देख लेने की धमकी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी

एक जनप्रतिनिधि से हमेशा गरिमा पूर्ण व्यवहार करने की उम्मीद की जाती है ।लेकिन वही जनप्रतिनिधि जब चड्डी बनियान में घूमने लगे तो उसे आप क्या कहेंगे यह मामला बिहार के जदयू विधायक का है।हमेशा सुर्खियों में रहने वाले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें वह ट्रेन के अंदर अंडरवियर और गंजी पहनकर घूम रहे हैं।बता दे की पटना-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल सफर कर रहे थे. ट्रेन पटना से खुली तो सबकुछ ठीक था, कोईलवर पार करने के बाद विधायक ने रंग दिखाना शुरू कर दिया. 






उनकी इस हरकत पर जब सहयात्री ने आपत्ति जताई तो आरोप है कि विधायक ने उन्हें देख लेने और गोली मारने की धमकी दी गई। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार किया।जब यात्रियों के साथ कहासुनी होने लगी तो जेडीयू विधायक के साथ आए लोग बाद में गोपाल मंडल को समझाने लगे. मौके पर पहुंचे टीटीई ने दोनों पक्ष को समझाकर मामला शांत कराया ।

जदयू विधायक की तस्वीर फिलहाल सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है । बता दे  कि बीते दिनों जदयू विधायक तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उपमुख्यमंत्री हर महीने भागलपुर 25 लाख रुपए वसूली के लिए आते है ।जिसके बाद बीजेपी ने उनके निष्काषन की मांग की थी वहीं जदयू द्वारा उन्हें नोटिस भेज कर जबाव मांगा गया है । वहीं चड्डी बनियान में तस्वीर वायरल होने के बाद एक महिला ने कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार :तेजस ट्रेन में अंडरवियर-बनियान में घूम रहे थे जदयू के विधायक, यात्री ने टोका तो दी देख लेने की धमकी