किशनगंज :एसएसबी 12 वी बटालियन ने तस्करी का बीड़ी किया जप्त,तस्कर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह


इंडो नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी के बारहवीं बटालियन फतेहपुर के जवानों ने तस्करी का तीन कार्टून बीड़ी जब्त किया है। प्रत्येक कार्टून में छप्पन पैकेट हैं।कुल 168 पैकेट बीड़ी जब्त किया गया है। यह कार्रवाई बारहवीं बटालियन के सी कम्पनी फतेहपुर बीओपी के जवानों ने मंगलवार तकरीबन सुबह आठ बजे पीलर संख्या 150/2 के समीप की है।






जब तस्करी के उद्देश्य से नेपाली नागरीक द्वारा तस्करी के सामान को नेपाल क्षेत्र में पहुंचाया जा रहा था, तब नशीले पदार्थ की जब्ती के पश्चात एसएसबी के जवानों ने तस्कर आजाद मिया, पिता दिलावर मिया, ग्राम शलमारा,वार्ड संख्या चार जिला-झापा नेपाल निवासी को धर दबोचा। जानकारी देते हुए कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट नरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि पैक्टोला एसआई/जीडी एम डी रियाज के नेतृत्व में जवानों ने बॉर्डर पीलर संख्या 150/2 के समीप से तीन कार्टून निशिली पदार्थ को जब्त किया। उन्होंने बताया कि जब्त बीड़ी के कार्टून को कसटम विभाग किशनगंज को सुपुर्द कर दिया गया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :एसएसबी 12 वी बटालियन ने तस्करी का बीड़ी किया जप्त,तस्कर गिरफ्तार

error: Content is protected !!