राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चो एवं अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा ,बाल गोपाल और राधा रानी की देखे प्यारी तस्वीर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क /न्यूज लेमनचूस

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शामिल बच्चो को प्रदान किया गया सर्टिफिकेट

न्यूज़ लेमनचूस की पहल की अभिभावक कर रहे हैं सराहना

प्रतियोगिता में शामिल किशनगंज के रुद्र सिंह ने प्रथम स्थान किया हासिल,दीक्षा अग्रवाल दूसरे स्थान पर एवं तीसरे स्थान पर रही लीमिशा यादव

न्यूज़ लेमन चूस द्वारा जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चो एवं अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है ।बता दे की ऑनलाइन आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर से बाल गोपाल,राधा रानी एवं भगवान कृष्ण की लीला करती हुई तस्वीरे अभिभावकों द्वारा भेजी गई ।बच्चो की आकर्षक साज सज्जा एवं श्रृंगार ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।प्रतियोगिता में पश्चिमबंगाल,राजस्थान,झारखंड,बिहार,उत्तर प्रदेश ,मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यो से सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है ।

नियम अनुसार 5 बच्चे जिनकी तस्वीर को सबसे अधिक लाइक एवं कमेंट प्राप्त हुए थे उन्हें विजेता घोषित किया गया ।

नियम अनुसार 5 बच्चे जिनकी तस्वीर को सबसे अधिक लाइक एवं कमेंट प्राप्त हुए थे उन्हें विजेता घोषित किया गया, साथ ही अन्य सभी बच्चो के उत्साह वर्धन हेतु उन्हें एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया ।इस प्रतियोगिता में रूद्र सिंह उम्र 2 साल ,दिघलबैंक, किशनगंज को सर्वाधिक लाइक कमेंट प्राप्त हुए और उन्हें विजेता घोषित किया गया वहीं दूसरे स्थान पर दीक्षा अग्रवाल रही एवं तीसरे पर लिमिशा यादव ,चौथे पर तेजस केशरी एवं पांचवे स्थान पर रिया सरकार रही है।

इन सभी पांचों बाल गोपाल एवं राधा रानी को न्यूज लेमन चूस के द्वारा नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।वहीं प्रतियोगिता में शामिल वेदंश गिरी, रियाश ओझा,प्रतिष्ठा अग्रवाल ,परिधि एवं गूगल जैन, नित्या चितलंगिया,शिवांश,शिवांशी, तृष्टी अग्रवाल,जनाया मुंदेजा,संस्कार चौधरी,शहाज, काव्या दत्ता, अद्विक आनंद,आद्विक सिंह,हंसिका माही,रौनक पांडे,जानवी मुंदेजा,सात्विक झा,जानवी साह,प्रियांक मित्तल,नैतिक गुप्ता, हर्षाली आनंद,देवांश गरोडिया,श्रेयांश दास, पलक गरो़डिया की तस्वीरों को भी यूजर्स ने खूब पसंद किया है । यहां हम कुछ बच्चो की तस्वीर भी आप सभी से साझा कर रहे है ।






देखे प्रतियोगिता में शामिल कुछ बाल गोपाल एवं राधा रानी की आकर्षक तस्वीर

रूद्र सिंह ।प्रथम स्थान

आज की अन्य खबरें पढ़ें :






राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चो एवं अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा ,बाल गोपाल और राधा रानी की देखे प्यारी तस्वीर