बिहार : मुजफ्फरपुर पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का किया खुलासा, दो युवतियों समेत 4 गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मुजफ्फरपुर / प्रतिनिधि

पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सेक्स रैकेट गिरोह के सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो लड़कियां शामिल हैं।मामला मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के सर सैयद कॉलोनी की है।जहा स्थानीय लोगों को इस बात की भनक थी कि उक्त मकान में सेक्स रैकेट चलता है। बीती रात भी एक ग्राहक आया था। इसकी भनक लगते ही मोहल्ले के लोगों ने हंगामा कर दिया। जबरन कमरे का गेट खुलवाया गया। इस दौरान कई लोग वहां से भाग निकले, लेकिन दो युवती, एक नाबालिग और शराब माफिया को दबोच लिया।






प्राप्त जानकारी के मुताबिक शराब माफिया सेक्स रैकेट चला रहा था। पुलिस का कहना है कि शराब माफिया दीपक कुमार मिठनपुरा का रहने वाला है और कई बार शराब के धंधा करने के आरोप में जेल जा चुका है और जमानत पर छूटने पर किराए के मकान में करीब सेक्स रैकेट चला रहा था।वहीं पुलिस जांच में ग्राहकों से ऑनलाइन पेमेंट करवाए जाने की बात सामने आई है ।पुलिस की छापेमारी में कमरे से नशीली दवाइयां, शराब और भारी मात्रा इंजेक्शन मिले। पुलिस ने दो युवतियों समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है । बताया जा रहा है कि वो किराए पर मकान लेकर पिछले 6 महीने से सेक्स रैकेट चला रहा था। पुलिस पूरे मामले में अग्रतर कारवाई में जुटी हुई हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार : मुजफ्फरपुर पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का किया खुलासा, दो युवतियों समेत 4 गिरफ्तार