बिहार :बक्सर के ब्रह्मपुर प्रखंड कार्यालय पर बाढ़ पीड़ितो को मुआवजा दिलवाने के मांग को लेकर भाकपा – माले ने किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बक्सर /प्रतिनिधि 

ब्रह्मपुर प्रखंड कार्यालय पर भाकपा-माले ने बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के लिए प्रदर्शन किया।बता दे जिले में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है एवं हजारों लोग प्रभावित हुए है ।प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के प्रखंड सचिव अयोध्या सिंह ने कहा कि बिहार सरकार एक बार फिर से बाढ पीडितों के साथ धोखा देने का काम कर रही है।बिहार में आई बाढ की की तबाही ने कई गांवों को बर्बाद कर दिया है भाकपा-माले ने ब्रह्मपुर प्रखंड के दियरा वाले गांवों को दौरा किया ब्रह्मपुर प्रखंड के उमेदपुर, जगदीशपुर नैनिजोर,महुआर,मनिपुर, पांडेयपुर, निमेज,बलुआ, ढाबी, गायघाट, हिरपुर गांवों में बाढ पीडितों के बिच जाकर उनके समस्या से अवगत हुआ।






बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि अभी तक कोई सरकारी अधिकारी हमलोग के बिच नहीं आया है कोई सरकारी सुविधाएं नहीं मिला है। लोग घर छोड़कर मंदिर उचे जगह पर किसी तरह सरन लिए हुए है। बाढ़ में कितने लोगों का पलानी बह गया है बहुत लोगों के घरों में तिन फिट तक पानी भर गया है लेकिन सरकार द्वारा कोई सहायता अभी तक बाढ पीडितों के बिच देने की बात तो दूर देखने तक नहीं गए हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




बिहार :बक्सर के ब्रह्मपुर प्रखंड कार्यालय पर बाढ़ पीड़ितो को मुआवजा दिलवाने के मांग को लेकर भाकपा – माले ने किया प्रदर्शन