भारत : कोरोना के 45 हजार नए मरीज मिले,460 लोगो की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

देश में कोरोना के मामलों में जहां गिरावट आई है वहीं केरल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है ।जिससे तीसरे लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है ।केरल और महाराष्ट्र से बिहार आने वाले लोगों के लिए कोरो ना जांच को अनिवार्य कर दिया गया है । बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 45 हजार 83 नए मामले दर्ज किए गए हैं।वहीं 460 लोगो की मौत बीमारी से हुई है ।






स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल कोरोना वायरस के 3 लाख 68 हजार एक्टिव मरीज हैं, जो कि अब तक दर्ज किए कुल मामलों का 1.13 फीसदी है। रिकवरी रेट में भी मामूल गिरावट दर्ज की गई है और यह अभी 97.53 फीसदी है।पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35 हजार 840 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कोरोना से कुल 3 करोड़ 18 लाख 88 हजार 642 मरीज ठीक स्वस्थ हो चुके हैं। मालूम हो की साप्ताहिक संक्रमण दर लगातार 65 दिनों से 3 फीसदी से नीचे है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर भी 2.57 फीसदी पर है और यह पिछले 34 दिनों से 3 फीसदी से नीचे ही रह रहा है। टीकाकरण में रिकॉर्ड बनाने के बाद देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 63.09 करोड़ खुराकें दी जा चुके हैं। वहीं, अब तक कोरोना के 51.86 कुल करोड़ सैंपलों की जांच की जा चुकी है।  






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






भारत : कोरोना के 45 हजार नए मरीज मिले,460 लोगो की हुई मौत