कोलकाता :टीएमसी सांसद नुसरत जहां बनी मां,चाहने वालो ने दी बधाई

SHARE:

कोलकाता /एजेंसी

टीएमसी सांसद सह बांग्ला फिल्म अभिनेत्री नुसरत जहां मां बन गई है ।उन्होंने बेटे को जन्म दिया है ।अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वो बिल्कुल स्वस्थ है और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है ।वहीं उनके साथ इस दौरान अभिनेता यश दास गुप्ता मौजूद थे ।मालूम हो की अभिनेत्री को कोलकाता के न्योटिया अस्पताल में बुधवार को भर्ती करवाया गया था।

गौरतलब हो की नुसरत ने निखिल से अलग होने के बाद उनके साथ शादी को अमान्य बताया था. अपने बयान में नुसरत ने कहा था- एक विदेशी जमीन पर होने के कारण, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार, शादी अमान्य है क्योंकि ये एक दो अलग-अलग धर्म के लोगों के बीच हुई शादी थी, इसलिए इसे भारत में इसे वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.उनके इस बयान के बाद वो खूब सुर्खियों में रही थी ।वहीं उनके मां बनने की खबर के बाद मिमी चक्रवर्ती सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :