उत्तराखंड :पीएम मोदी ने भारतीय डिफेंस के आधुनिकीकरण का काम किया शुरू – जेपी नड्डा

SHARE:

देश /डेस्क

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने रायवाला, उत्तराखंड में सैनिक सम्मान कार्यक्रम को संबोधित किया ।उत्तराखंड में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा की उत्तराखंड देवभूमि भी है और वीरभूमि भी।हर घर से फौज में भागीदारी करने वाले लोग इसी भूमि पर मिलते हैं।हम ये भी जानते हैं कि किस तरीके से आपने फौज में प्रतिनिधित्व किया है।

उन्होंने कहा आज मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है, मजबूत है और तीव्र गति से आगे बढ़ने के लिए आतुर है। श्री नड्डा ने केंद्र सरकार की जम कर तारीफ की और कहा ये सुरक्षा और मजबूती अगर नेतृत्व ने प्रदान की है, तो भारत की फौज ने भी साथ खड़े होकर जवाब दिया है।श्री नड्डा ने कहा नेतृत्व के बदलने से क्या फर्क पड़ता है इसे भी हमें समझना चाहिए। श्री नड्डा ने कहा 2011-12 में भारत का डिफेंस बजट 1,43,000 करोड़ रुपये था।






उन्होने कहा 2020-21 में भारत का डिफेंस बजट 4,78,000 करोड़ रुपये है।1,35,000 करोड़ रुपये से सिर्फ नए असलहे खरीदने की व्यवस्था की गई है।वहीं उन्होने कहा आज 3,812 किमी ऑल वेदर  रोड की कनेक्टिविटी पर काम किया जा रहा है। जिसमें से 3,300 किमी की 61 सड़कें बन चुकी हैं। श्री नड्डा ने पीएम मोदी और बीआरओ को बधाई दी और कहासेना और BRO ने ऑल वेदर रोड बनाकर मोदी जी के सपनें को साकार किया है।

उन्होने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी के आने के बाद भारतीय डिफेंस के आधुनिकीकरण का काम शुरू हो गया है।आज 36 रॉफेल फाइटर जेट हमारे बेड़े में जुड़ गए हैं।28 अपाचे हेलीकॉप्टर, 15 चिनूक चॉपर और 145 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर भी भारत के सुरक्षा बेड़े में शामिल हो चुकी हैं।वहीं उन्होने केंद्र सरकार द्वारा वन रैंक वन पेंशन को लागू करने को सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

सबसे ज्यादा पड़ गई