पूर्णिया : चलती बस में लगी आग , धू – धू कर जल गया पूरा बस

SHARE:

पूर्णिया /संवाददाता

पूर्णिया में आज अहले सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब किशनगंज से आ रही समीर बस में आग लग गई । घटना सदर थाना इलाके के खुकसीबाग फ्लाईओवर की है । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही बस से धुआं निकलने लगा चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया और एक एक कर सभी यात्री निकल गए ।

इसके बाद आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि धू-धू कर पूरा बस जल गया । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ गई है । फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने किसी तरह आग को बुझाया ।लेकिन बस पूरी तरह जलकर राख हो गई ।हालाकि किसी यात्री को कोई नुक्सान नहीं हुआ है






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई