दिल्ली :सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की मुलाकात,राज्य का नाम बदलने सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा

SHARE:

देश /एजेंसी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कोरोना वैक्सीन से लेकर कई अहम मुद्दों पर पीएम मोदी के साथ चर्चा की। ममता बनर्जी ने पीएम के सामने एक बार फिर पश्चिम बंगाल का नाम बदल कर सिर्फ ‘बंगाल रखने को लेकर चर्चा की। गौरतलब हो की ममता बनर्जी ने वर्ष 2018 में पश्चिम बंगाल का नाम बदलने के लिए मोदी सरकार को प्रस्ताव दिया था, जिसे सरकार ने ठुकरा दिया था।

ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य का नाम बदलने को लेकर मैंने प्रधानमंत्री से चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि वो इसे देखें। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया था। 2018 में पश्चिम बंगाल विधानसभा ने राज्य का नाम बंगाल करने का प्रस्ताव पास किया था। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए गृह मंत्रालय के पास भेजा गया था।






वहीं फोन टैपिंग पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री इस पर सर्वदलीय बैठक बुलाएं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इसकी जांच होनी चाहिए। गौरतलब है कि संसद के मानसून सत्र में पेगासस के मुद्दे पर वपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है और चर्चा की मांग कर रहा है। इससे पहले ममता ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, ये सौजन्य भेंट है। हमें और वैक्सीन मिले इसके लिए प्रधानमंत्री से बात की। हमारे राज्य को आबादी के हिसाब से दूसरे राज्यों से बहुत कम वैक्सीन मिली है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई