किशनगंज :आगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा गोदभराई रस्म अदा की गई

SHARE:

किशनगंज /इरफान

पोठिया प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कि गई। जानकारी के अनुसार पोठिया प्रखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर केंद्रों की सेविकाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म अदा की गई। गोद भराई रस्म के तहत गर्भवती माताओं को बाल विकास परियोजना के तहत सिंगार सामग्री,प्रोटीन युक्त फल व आहार भी मौके पर मौजूद गर्भवती महिलाओं को दिया गया। प्रखंड के आंगनबाडी केंद्र संख्या 150,छतरगाछ,137 खोज बस्ती,135 मन्ना टोला,142 सतबोलिया आदि केंद्रों पर गोद भराई रस्म आयोजित की गई।






वंही इन तमाम केंद्रों की सेविकाओं ने पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं से प्रधानमंत्री वंदना योजना के तहत लाभांवित कराये जाने हेतु आवेदन भी प्राप्त किया। छतरगाछ केंद्र संख्या 150 पर मौजूद आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका बिना झा ने बताया की इस योजना के तहत महिलाओं को पोष्टिक आहार हेतु तीन अलग अलग किस्तों पर पांच हजार रुपये भुगतान किए जाने प्रावधान है। इस मौके पर गर्भवती महिला रूबी खातून,सेविका रुआवती देवी,सहायिका नीलकमल देवी पर्यवेक्षिका बिना झा सहित दर्जनों महिलाये सामिल थी।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई