भारत : कोरोना के 34 हजार से अधिक नए मरीज मिले,553 की हुईं मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :देश में पिछले 24 घंटों में 34,703 नए कोरो ना के मरीज मिले है ।जिसके बाद सक्रिय मामले घटकर4 लाख 64 हजार 357 हो गई है ।देश में पिछले 111 दिनों के बाद सबसे कम मरीज मिले है ।वहीं  रिकवरी रेट बढ़कर 97.17% हो गई है। मालूम हो कि बीते 24 घंटे में 51864 लोग बीमारी को मात देने में कामयाब हुए हैं ।






वहीं पिछले 24 घंटे में 553 लोगों की मौत बीमारी के कारण हुई है । आईसीएमआर द्वारा मंगलवार को बताया गया कि देश में बीते 24 घंटो में कोरोना वायरस के लिए 16,47,424 सैंपल टेस्ट किए गए,वहीं कल तक कुल 42,14,24,881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं






देश की अन्य खबरें पढ़े :

भारत : कोरोना के 34 हजार से अधिक नए मरीज मिले,553 की हुईं मौत