बंगाल :नक्सलबाड़ी कॉलेज एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस वॉलेंटियर्स की ओर से जरूरत मंदो के बीच खाद्य सामग्री का किया गया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

कोरोना वायरस संक्रमण से देश के विभिन्न राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल भी जूझ रहा है। लोगों की जान बचाने व कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के राज्य में लॉकडाउन किया गया है। इस लॉकडाउन की अवधि में गरीब व असहाय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज इस विकट परिस्थिति में विभिन्न संगठन, समाजसेवी व अन्य की ओर से भी अपने स्तर से गरीब, जरूरतमंदों के बीच भोजन व खाद्य सामग्री बांटकर नेक काम कर रहे हैं।






इसी कड़ी में सोमवार को नक्सलबाड़ी कॉलेज एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस वॉलेंटियर्स की ओर से नक्सलबाड़ी के केलाबड़ी मोड़ व मिरजंगल बस्ती में जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया। इस संबंध में प्राचार्य डॉक्टर समिरेन्द्र सरकार ने बताया कि देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कोरोना अपना पैर तेजी से पसार चुका है। जिससे आज कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है। कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए राज्य में लॉकडाउन जारी है।






लॉकडाउन के कारण लोगों का काम धंधा आदि सब ठप है। इस लॉकडाउन की वजह से गरीब तबके लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गरीब तबके लोगों के बीच खाद्यान्न की भारी समस्या उत्तपन हो गई है। आपदा की इस घड़ी में उक्त गरीब परिवार के लोग किस तरह के आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं । इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है । इसलिए आज गरीब तबके के 162 जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया।






आज की अन्य खबरें जरूर पढ़े :




बंगाल :नक्सलबाड़ी कॉलेज एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस वॉलेंटियर्स की ओर से जरूरत मंदो के बीच खाद्य सामग्री का किया गया वितरण