किशनगंज :स्कूली बच्चो को एसपी कुमार आशीष ने किया पुरस्कृत

SHARE:

किशनगंज / संवाददाता

नशा विमुक्ति दिवस पर बीते सप्ताह एसपी कार्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम में उत्कृष्ट पेंटिंग , कविता का प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों को एसपी कुमार आशीष ने आज पुरस्कृत किया है। स्कूली बच्चों को शुक्रवार को एसपी कार्यालय परिसर में पुरस्कृत किया गया।एसपी कुमार आशीष ने प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया।बता दे कि प्रतियोगिता में अलग अलग स्कूलों के बच्चे शामिल हुए थे।जिसमें बेहतर करने वाले कुल बारह बच्चों का चयन किया गया था।






पुरस्कृत किये जाने वाले बच्चों में बालमंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल के मनदीप सिंह, लखन कुमार,एन अग्रवाल,तबरेज, आयुष साहा, एम मौलिक,सरस्वती विद्या मंदिर के आदित्य केशरी, सृष्टि पोद्दार,आराध्य साहा, मीडिल स्कूल खगड़ा के फरहान व आसिफ आलम शामिल हैं। इस अवसर पर एसपी कुमार आशीष ने कहा कि अंतराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस पर स्कूली बच्चों के बीच किशनगंज पुलिस के द्वारा पेंटिंग व कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।






जिसमे उत्कृष्ट करने वाले बच्चे पुरस्कृत हुए हैं।जिन्हें पुरस्कार नहीं मिला उन बच्चों ने भी बेहतर किया है। बच्चे तनिक भी घबराएं नहीं प्रयाश करते रहेंगे तो बेहतर करेंगे ही। आज नहीं तो कल पुरस्कृत होना ही है। जो कोशिश करते हैं वही सफल होते हैं।हर बच्चों में प्रतिभा है। जरूरत उसे निखारने की है।रेड क्रोस के सचिव मिक्की साहा ने कहा कि एसपी की पहल पर स्कूली बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।बच्चे देश के भविष्य हैं। आने वाले समय मे आपको बेहतर करना है।इस अवसर पर रेड क्रोस सचिव मिक्की साह, सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, सदर थानाध्यक्ष एसके हिमांशु आदि मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई