भारत :दिलदार दूल्हे के बाद मार्सल आर्ट के जरिए आत्म रक्षा के लिए प्रेरित करती दमदार दुल्हन का वीडियो हुआ वायरल ..देखे वीडियो

SHARE:

राजेश दुबे

तमिलनाडु के थिरुकोलूर गांव से वीडियो हुआ वायरल

हजारों लोग इस दमदार दुल्हनियां के करतब को देख कर हुए हैरान ..नीचे देखें वीडियो

नई नवेली दुल्हन को दूल्हे द्वारा कंधे पर उठाकर नदी पार करवाने का वीडियो बीते दिनों तेजी से वायरल हुआ था ।जिसके बाद दिलदार दूल्हे की सभी तारीफ कर रहे थे ।लेकिन अब दमदार दुल्हन का वीडियो वायरल हुआ है ।वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर सनसनी फैल गई है ।सोशल मीडिया पर तेजी से  वायरल हो रहे इस वीडियो को देख कर सभी हैरान है ।दरअसल वीडियो में एक दुल्हन अपनी शादी का जोड़ा पहने हुए मार्शल आर्ट करती नजर आ रही है।







प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वीडियो तमिलनाडु के थिरुकोलूर गांव से वायरल हुआ है जहां पर 22 साल की निशा की शादी में शामिल होने के लिए मेहमान इकट्ठे हुए थे. तब उन मेहमानों के बीच मार्शल आर्ट के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए खतरनाक हथियार से मार्शल आर्ट दिखा कर मेहमानों का नई नवेली दुल्हन ने ना सिर्फ मनोरंजन किया बल्कि युवतियों को अपनी सुरक्षा खुद करने हेतु प्रेरित किया है ।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक मुताबिक पी निशा को उनकी मां मणि ने मार्शल आर्ट सीखने के लिए प्रोत्साहित किया था, जिसमें विशेष रूप से सिलंबम सीखने की प्रेरणा दी थी. निशा की मां का मानना है कि हर लड़की को स्वस्थ रहने की कला पता होनी चाहिए और उसे अपनी रक्षा करने में सक्षम होना चाहिए. इस वजह से निशा के पति राजकुमार ने मेहमानों का मनोरंजन करने और सिलंबम के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अपने विवाह समारोहों के बीच एक मार्शल आर्ट प्रदर्शन जोड़ने का फैसला किया।






मार्सल आर्ट करती नई नवेली दुल्हन निशा

निशा का शादी की पोशाक और पारंपरिक आभूषणों को पहनकर मार्शल आर्ट प्रदर्शन करना उसकी शादी का मुख्य आकर्षण था. वहीं वायरल वीडियो में निशा लंबी लाठी से कई तरह के सिलंबम आदिमुरई का प्रदर्शन करती नजर आ रही है.वीडियो को अभी तक हजारों लोगों ने शेयर किया है और सभी निशा की प्रशंसा कर रहे हैं। बता दे की बीते रविवार को बिहार के किशनगंज जिले से एक दूल्हे का अपनी दुल्हन को कंधे पर उठा कर नदी पार करवाते हुए वीडियो वायरल हुआ था जिसे लाखो लोगो ने सराहा था और अब निशा का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई