बंगाल :राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस पर खोरीबाड़ी में चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

खोरीबाड़ी अंचल तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से गुरुवार को राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को फूलों का फूलों का गुलदस्ता व मिठाई देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अंचल अध्यक्ष प्रदीप मंडल ने कहा डॉक्टर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे मरीजों का न सिर्फ इलाज करते हैं, बल्कि उन्हें एक नया जीवन भी देते हैं। इसलिए उन्हें धरती पर भगवान का दर्जा दिया जाता है, उन्हें जीवनदाता कहा जाता है। वहीं सचिव अरिजीत देवनाथ ने कहा कि डॉक्टरों के समर्पण और ईमानदारी के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल 1 जुलाई को यह दिवस देश के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बिधान चंद्र राय को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिए उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर इसे मनाया जाता है।






उन्होंने कहा उनका जन्‍मदिवस और पुण्यतिथि दोनों इसी तारीख को पड़ती है। इस दिन पूरी चिकित्सा बिरादरी को श्रद्धांजलि पेश की जाती है और हमारे जीवन में डॉक्टरों के महत्व पर प्रकाश डाला जाता है। इसी के मद्देनजर आज खोरीबाड़ी अंचल तृणमूल युवा कांग्रेस ने खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सकों व नर्स को फूलों का गुलदस्ता व मिठाई देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अंचल अध्यक्ष प्रदीप मंडल, सचिव अरिजीत देवनाथ, प्रीतम कर्मकार, सोहेल राणा मंडल, तपन बर्मन व महिला मोर्चा के अनिमा बनर्जी , रेशमा बेगम आदि मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




बंगाल :राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस पर खोरीबाड़ी में चिकित्सकों को किया गया सम्मानित