किशनगंज: सीएसपी संचालक की बाइक की डिक्की से उचक्कों ने उड़ाए एक लाख रूपये,तफ्तीश में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पौआखाली थानाक्षेत्र के पाँचगाछी रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के डुमरिया शाखा के समीप की घटना

किशनगंज/ संवाददाता


गुरुवार के दिन पौआखाली थानाक्षेत्र में अज्ञात उचक्कों ने एकबार फिर से सीएसपी संचालक को अपना निशाना बनाते हुए बाइक की डिक्की में रखे एक लाख रूपये उड़ा लिया है।घटना के बाद पौआखाली पुलिस मामले की सूचना मिलते ही फौरन घटना स्थल पहुंचकर सीएसपी संचालक से जानकारी ली फिर घटना स्थल से सटे सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के डुमरिया शाखा के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई।उधर पीड़ित सीएसपी संचालक ने घटना के बाबत बताया है कि गुरुवार के दिन दोपहर करीब 3 बजकर 10 मिनट के आसपास एनएच 327 ई से सटे पांचगाछी मार्ग में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया,डुमरिया शाखा से वह 3 लाख नकद रूपये निकासी कर बड़े नोटों के 2 लाख रूपये वाले बंडल को अपनी जेब में रख लिया तथा बाकि एक लाख रूपये जिसमें खुदरा नोट शामिल था उसे अपनी बाइक की डिक्की में रख लिया और मुश्किल से दस से पन्द्रह गज की दुरी पर स्थित अपने सीएसपी काउंटर पर पहुंचा, जहाँ पहले से ही काफी संख्या में ग्राहक उनका इंतजार कर रहे थें।






इस बीच पीड़ित सीएसपी संचालक प्रमोद कुमार सिन्हा अपनी बाइक से उतरकर सीएसपी काउंटर का शटर खोलकर जैसे ही बाइक की डिक्की में रखे हुए रुपयों को लेने बाइक की ओर लपका वैसे ही उनके होश ग़ुम हो गए।प्रमोद ने देखा कि उनकी बाइक के डिक्की का लॉक टूटा हुआ है तथा डिक्की में रखा एक लाख रुपया भी गायब है।उधर प्रमोद के शोर मचाते ही आसपास के दुकानदार भी इकट्ठा हो गए और घटना पर हैरानी और चिंता व्यक्त करते हुए मामले की सूचना पुलिस को देने की बात प्रमोद से कही,पीड़ित सीएसपी संचालक प्रमोद कुमार सिन्हा ने तुरन्त घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी,जिसके बाद फौरन थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां, एएसआई संजय यादव दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए सेंट्रल बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज वगैरह को खंगालने में जुट गए।इधर गौरतलब हो कि पौआखाली थानाक्षेत्र में सीएसपी संचालक, माइक्रोफाइनांस कम्पनी कर्मी और बंधन बैंक ग्राहक से रुपयों की छिनतई आदि की घटनाएं पूर्व में भी घटित हो चुकी है जिन मामलों का देर सबेर गठित एसआइटी की टीम ने उद्भेदन भी किया है। उधर थाने में पीड़ित के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रयास जारी है।






आज की अन्य खबरें पढ़े:

किशनगंज: सीएसपी संचालक की बाइक की डिक्की से उचक्कों ने उड़ाए एक लाख रूपये,तफ्तीश में जुटी पुलिस