Search
Close this search box.

बिहार :मोतिहारी से जप्त ड्रोन मामले में NIA ने लिया एसएसबी से ब्योरा ,SSB ने 8 ड्रोन कैमरे के साथ तीन लोगों को किया था गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /मोतिहारी

ड्रोन कैमरे के साथ तीन युवकों की गिरफ्तारी के मामले में एनआईए व सीबीआई के अधिकारियों ने एसएसबी के अधिकारियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर जानकारी ली।एसएसबी के इंस्पेक्टर गोविंद लाल ने मीडिया को इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी सहित अन्य एजेंसियों को इस बात की जानकारी दी गई है। गौरतलब हो कि 26 जून को तीन युवकों को 8 ड्रोन के साथ जांच के द्वारा गिरफ्तार किया गया था ।ड्रोन कैमरा के साथ गिरफ्तार युवकों में सीतामढ़ी बैरगनिया के विक्की कुमार, कुंडवाचैनपुर के महंगुआ के राहुल कुमार व कृष्णनंदन कुमार शामिल हैं जो कि फिलहाल जेल में बंद है ।






प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएसबी जवानों द्वारा चलाए जा रहे सघन जांच अभियान में यह बड़ी सफलता मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों के कान खड़े हो गए हैं । सुरक्षा एजेंसियां जम्मू में हुए धमाके और इन गिरफ्तार लोगो के तार जोड़ने की कोशिश में जुटी हुई है कि कहीं ये लोग आतंकी संगठनों के लिए तो काम नहीं कर रहे थे ।

बता दे की जम्मू में बीते दिनों एयर फोर्स स्टेशन पर ड्रोन द्वारा धमाके को अंजाम दिए जाने के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है । एयर फोर्स स्टेशन में हुए धमाके के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की संलिप्तता उजागर हुई है ।






इस पूरे मामले पर एसपी नवीन चंद्र झा ने मीडिया को बताया कि मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी शिवेंद्र कुमार को सौंपा गया है ।हालाकि उन्होंने एनआईए या अन्य किसी एजेंसी द्वारा संपर्क किए जाने की बात से इनकार किया है ।






देश की अन्य खबरें पढ़े :

बिहार :मोतिहारी से जप्त ड्रोन मामले में NIA ने लिया एसएसबी से ब्योरा ,SSB ने 8 ड्रोन कैमरे के साथ तीन लोगों को किया था गिरफ्तार

× How can I help you?