किशनगंज :डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने किया पोषाहार वितरण का निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा पोषाहार वितरण का निरीक्षण बुधवार को किया गया ।जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि डीएम एवं
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस,  मो० मंजूर आलम  के द्वारा आईसीडीएस अंतर्गत टेक होम राशन (टीएचआर)/पोषाहार वितरण का निरीक्षण जिले के नगरपरिषद किशनगंज क्षेत्र अंतर्गत  केंद्र संख्या  143 एवं 153 पर किया गया। 







गौरतलब हो कि पूर्व में ही जिला पदाधिकारी के द्वारा निरीक्षण हेतु प्रखंडवार पदाधिकारियों  की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जिलाधिकारी ने जांच के क्रम में उपस्थित लोगो से टीएचआर के संबंध में पूछ ताछ की। साथ ही,सभी सात प्रखण्ड के कुल 103 पंचायत में पदाधिकारी/कर्मी अपने आवंटित पंचायत व वार्ड के अलग अलग निर्धारित 5 आईसीडीएस केंद्र पर जाकर  टीएचआर अंतर्गत मिलने वाले राशन की मात्रा एवं सत्यता की जांच किए।






गौरतलब हो कि टीएचआर वितरण हेतु टोकन प्रणाली लागू है तथा ओटीपी के माध्यम से वितरण हेतु सभी संबंधित कर्मी व पदाधिकारी को निर्देश प्राप्त है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज के पोषाहार वितरण हेतु सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया गया था कि अपने परियोजना अंतर्गत लाभार्थी यथा,गर्भवती,धात्री,कुपोषित,अति कुपोषित हेतु अलग अलग पैकेट पूर्व से तैयार कर आंगनबाड़ी केंद्र पर रखें व कोविड 19 प्रोटोकॉल के आलोक में ओटीपी सत्यापन द्वारा वितरण कराएं। जांच में जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ,सीडीपीओ सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गईं थी।जांच के उपरांत प्रतिवेदन जिलाधिकारी को जांच के तुरंत बाद समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर जिलाधिकारी के द्वारा समीक्षा की जायगी।






आज की अन्य खबरें पढ़े :



किशनगंज :डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने किया पोषाहार वितरण का निरीक्षण