एशियन हाईवे -2 पर वाहन पलटी,चालक घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी थाना अन्तर्गत खालपाड़ा के निकट एशियन हाईवे -2 स्थित एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई।इस घटना में चालक बाल -बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सिलीगुड़ी की ओर जा रही डब्लूबी 74 जे 8411 नंबर की वाहन की एशियन हाइवे -2 पर अचानक एक चक्का निकल जाने से पलट गई।

घटना में वाहन चालक को हल्की चोट आई। घायल को इलाज हेतु नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। इसके बाद क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हाईवे से हटाया ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

एशियन हाईवे -2 पर वाहन पलटी,चालक घायल