गलगलिया /चंदन मंडल
भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी पूरी तरह से निगरानी में जुट गई है। किशनगंज जिले के भातगांव सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के भातगांव बीओपी के जवान मालवाहक वाहनों को अपने से चेक करने के बाद अब कुत्तों के द्वारा भी चेकिंग करवा रहे हैं।
हालांकि कोरोना महामारी को लेकर नेपाल सीमा पहले से ही सील है। लेकिन कोरोना वायरस के कारण मेडिकल टीम की जांच के बाद नेपाल में मालवाहक वाहनों को प्रवेश की अनुमति दिया गया है। भारत नेपाल सीमा पर माल वाहनों को एसएसबी द्वारा रुकवाकर कुत्तों द्वारा चेक होने के बाद नेपाल में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है। कुत्ते जो कर सकते हैं, वो हम-आप नहीं कर सकते।

जिन हरकतों को हमारी खुली हुई आंखें नहीं देख पातीं, उन्हें कुत्ते सूंघ कर जान लेते हैं। इसलिए विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा पर एसएसबी जवानों के साथ कुत्ता भी अपनी ड्यूटी बहुखुबी निभा रहे हैं। अगर अभी हम एसएसबी की 41वीं वाहिनी की बात करें तो अभी भारत – नेपाल सीमा पर यहाँ इनकी बगैर इजाजत के बिना कोई भी सीमा पार करने की हिम्मत नहीं कर सकते
क्योंकि एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के जवान पगडंडियों सड़कों पर भी अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। एसएसबी सूत्रों ने बताया कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमाई इलाकों के बॉर्डर के चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके मद्देनजर लगातार एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के निम्बूगुड़ी, डांगुजोत , कादोमनीजोत बीओपी के जवानों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग भी की जा रही है। एसएसबी के अधिकारी ने कहा भारत नेपाल सीमा क्षेत्रों पर गश्त बढ़ा दी गई है और सीमा पर पूरी तरह से तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। साथ ही अतिक्रमण हटाने व अराजक तत्वों के घुसपैठ को रोकने के लिए पूरी तरह से सख्त पहरा रखा जा रहा है।





























