देश : कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 72 लाख के पार ,जानिए कितने नए मरीज मिले

SHARE:

देश/डेस्क

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 63,509 नए मामले सामने आए और 730 मौतें हुईं है ।

जिसके बाद देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 72,39,390 पहुंच चुकी है ।जिसमें 8,26,876 सक्रिय मामले है और 63,01,928 ठीक हो चुके है ।

मालूम हो कि बीमारी से देश में अभी तक 1,10,586 लोगो की मौत हुई है ।

आईसीएमआर के अनुसार कल(13 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 9,00,90,122 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,45,015 सैंपल कल टेस्ट किए गए है ।

स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारत लगातार प्रति दस लाख लोगों पर दुनिया में सबसे कम मामलों और मौतों वाले देशों में से एक है साथ ही कहा है कि भारत में कोरोना वायरस से होने वाली रिकवरी दुनिया में सबसे ज़्यादा हैं ।वहीं वैक्सीन आने की संभावना नए साल में है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई