किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस ने शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


20 लीटर देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर बहादुरगंज पुलिस ने भेजा जेल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवगंज बालुबारी आदिवादी टोला में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर 20 लीटर देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


इस सम्बंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने एवम विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से लगातार पुलिस बल के द्वारा शराबबंदी अभियान के तहत छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

वहीं बीती रात शिवगंज बालुबारी गांव के आदिवासी टोले में शराब की बिक्री होने की गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार एवम थाना में तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया एवम बीस लीटर देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर बिसु हेम्ब्रम पिता स्व नैया हेम्ब्रम शिवगंज बालुबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का कार्य किया गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई